Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पूरे शेर कौम में दहशत है! भैंस की ताकत देख आप भी हो जाएंगे हैरान, Video वायरल

 

    वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

जंगल में मां भैंस ने शेरों के झुंड से अकेले भिड़कर अपने बच्चे को बचाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जंगल में दो तरह के जानवर आपको मिलेंगे। एक वो जो दूसरे जानवरों को शिकार बनाकर अपने आप को जिंदा रखते हैं और दूसरे वो होते हैं जो खुद को जिंदा रखने के लिए हमेशा सतर्क रहते हैं क्योंकि उन्हें यह नहीं पता होता है कि कौन सा दिन उनका आखिरी होगा। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे। किसी वीडियो में शिकार होते हुए नजर आता होगा तो किसी वीडियो में शिकारी जानवर फेल होते हुए नजर आता होगा। मगर वायरल वीडियो में एक मां अपने बच्चे को बचाते हुए नजर आ रही है जिसे देखने के बाद लोगों ने रिएक्ट भी किया है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि हरे मैदान में भैंस का बच्चा टहल रहा था कि तभी एक शेरनी वहां आकर उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश करने लगती है। तभी भैंस उसे बचाने के लिए वहां भागते हुए आती है और शेरनी को वहां से भगा देती है। इतने में ही दूसरी शेरनी वहां पहुंच जाती है और भैंस उसे भगाने लगती है कि तभी पहली वाली शेरनी उस बच्चे को शिकार करने लगती है। अभी भैंस इन दोनों से लड़ रही होती है कि वहां शेरनी और शेर का पूरा झुंड पहुंच जाता है लेकिन राहत यह है कि तभी भैंस का भी झुंड आ जाता है और शेर-शेरनी को वहां से जाना पड़ता है।

यहां देखें वायरल वीडियो



आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @MrAdarshYdv नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'शेर से ताकतवर तो यादव जी की भैंस निकली। पूरे शेर कौम में दहशत है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जो ताकत दिख रही है वो एक मां का अपने बच्चे को बचाने के लिए है। दूसरे यूजर ने लिखा- वो मां है।



Post a Comment

2 Comments