वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
जंगल में मां भैंस ने शेरों के झुंड से अकेले भिड़कर अपने बच्चे को बचाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जंगल में दो तरह के जानवर आपको मिलेंगे। एक वो जो दूसरे जानवरों को शिकार बनाकर अपने आप को जिंदा रखते हैं और दूसरे वो होते हैं जो खुद को जिंदा रखने के लिए हमेशा सतर्क रहते हैं क्योंकि उन्हें यह नहीं पता होता है कि कौन सा दिन उनका आखिरी होगा। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे। किसी वीडियो में शिकार होते हुए नजर आता होगा तो किसी वीडियो में शिकारी जानवर फेल होते हुए नजर आता होगा। मगर वायरल वीडियो में एक मां अपने बच्चे को बचाते हुए नजर आ रही है जिसे देखने के बाद लोगों ने रिएक्ट भी किया है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि हरे मैदान में भैंस का बच्चा टहल रहा था कि तभी एक शेरनी वहां आकर उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश करने लगती है। तभी भैंस उसे बचाने के लिए वहां भागते हुए आती है और शेरनी को वहां से भगा देती है। इतने में ही दूसरी शेरनी वहां पहुंच जाती है और भैंस उसे भगाने लगती है कि तभी पहली वाली शेरनी उस बच्चे को शिकार करने लगती है। अभी भैंस इन दोनों से लड़ रही होती है कि वहां शेरनी और शेर का पूरा झुंड पहुंच जाता है लेकिन राहत यह है कि तभी भैंस का भी झुंड आ जाता है और शेर-शेरनी को वहां से जाना पड़ता है।
यहां देखें वायरल वीडियो

2 Comments
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteMa to ma Hoti hai...
ReplyDelete