Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिलांग हनीमून कपल मामले में बड़ा खुलासा, जिंदा है सोनम रघुवंशी, किसकी साजिश ? - HONEYMOON COUPLE MISSING CASE

 


शिलांग हनीमून कपल की कहानी मामले में नया खुलासा – सोनम जिंदा, योजनाबद्ध हत्या थी? पढ़ें पूरी जांच, सबूत और रहस्य!

तुम लोगो को एक सनसनीखेज खुलासे के लिए तैयार रहना है? शिलांग हनीमून कपल मामला अब पूरी तरह उलट गया है, सोनम रघुवंशी जिंदा मिली और अब सवाल उठ रहे हैं, "कहाँ है सच और किसकी साजिश?" यह कहानी सिर्फ ड्रामेटिक नहीं, बल्कि रहस्यों से भरी नॉटबाउंड थ्रिलर है

इंदौर: हनीमून मनाने शिलांग गए कपल के मामले एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं. शिलांग में मौजूद सोनम के भाई गोविंद ने बड़ा दावा किया है. वहीं शिलांग में पुलिस लगातार सोनम को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है. जबकि गायब होने के 10वें दिन राजा का शव मिल गया था. पोस्टमार्टम के बाद राजा के शव को इंदौर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है. जबकि घटना के 15वें दिन भी सोनम लापता है.

जिंदा है सोनम रघुवंशी

बहन की तलाश में शिलांग पहुंचे गोविंद बीते 15 दिनों से सोनम की तलाश में जुटे हैं. मीडिया से बात करते हुए गोविंद रघुवंशी ने शिंलाग प्रशासन पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दिन के समय हम पुलिस के साथ रहते हैं. जहां-जहां पुलिस तलाश कर रही है. मैं भी अपनी बहन को तलाश रहा हूं. गोविंद ने कहा कि पुलिस जंगलों में सोनम की डेड बॉडी रही है. बीते दिनों राजा की डेडबॉडी मिलने के बाद उन्हें लग रहा है कि सोनम की भी मौत हो गई होगी. लिहाजा वे सोनम को जिंदा नहीं बल्कि उसकी डेडबॉडी की तलाश कर रहे हैं.


सोनम का हुआ अपहरण

गोविंद रघुवंशी ने कहा कि मेघालय सरकार से निवेदन है कि मैं सोनम का सगा भाई हूं, मुझे पूरा यकीन है कि वह जिंदा है. लिहाजा पुलिस डेडबॉडी नहीं बल्कि उसको जिंदा समझकर तलाश करे. उन्होंने कहा मुझे शक है कि मेरी बहन सोनम का अपहरण कर लिया गया है. आज 15 से 16 दिन हो चुके हैं. पुलिस लगातार एक जंगल दो जंगल सर्च कर रही है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम दोनों सर्च कर चुकी है. राजा की बॉडी जहां पर मिली, वहां पर भी दोनों ही टीमों ने जांच पड़ताल कर ली है, लेकिन अभी तक सोनम का न कोई मोबाइल और न कोई सामान मिला है.

इंस्टाग्राम और फोन की लोकेशन अलग-अलग

उन्होंने बताया कि सोनम का काफी सामान है. जो अभी तक नहीं मिला है. वहीं सोनम और राजा के मोबाइल की लास्ट लोकेशन डबल डेकर बता रहा है. जबकि इंस्टाग्राम की लास्ट लोकेशन जहां राजा की बॉडी मिली, वहां की है. यदि मोबाइल लोकेशन के आधार पर शिलांग पुलिस जांच करे तो काफी कुछ मिल सकता है. गोविंद ने बताया कि सोनम पहली बार ही शिलांग घूमने आई थी. सोनम और राजा की प्लानिंग मात्र असम और गुवाहाटी तक घूमने की थी, लेकिन यह बाद में डायवर्ट होकर शिलांग तक पहुंचे.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिस जगह राजा की बॉडी मिली है, उस जगह पर दो महीने पहले भी इसी तरह की एक बॉडी मिल चुकी है. यह बात मुझे वहां के लोकल लोगों ने बताई है. इसके साथ ही वहां पर 200 से 300 फीट नीचे कचरा पड़ा है.














Post a Comment

0 Comments