Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हनीमून मनाने गोवा जा रहे थे कपल, ट्रेन में दुल्हन को लगी प्यास, बोतल लेने नीचे उतरा दूल्हा फिर जो हुआ

 


हनीमून मनाने गोवा जा रहे थे कपल, ट्रेन में दुल्हन प्यास से परेशान, दूल्हे ने बोतल लेने उतरते ही हुआ कुछ ऐसा जो आपने कभी सोचा भी नहीं!

Honeymoon Couple News: हनीमून पर निकले नवविवाहित कपल की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब ट्रेन में बैठी दुल्हन के लिए पानी लेने उतरा दूल्हा चलती ट्रेन पकड़ने में हादसे का शिकार हो गया.


Honeymoon Couple News: नई शादी, पहला ट्रिप, और दिल में ढेरों सपने. तेलंगाना के वारंगल से एक नवविवाहित जोड़ा जब गोवा हनीमून पर जाने निकला, तो किसी ने नहीं सोचा था कि ये यात्रा हमेशा के लिए उनकी जिंदगी बदल देगी. सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर एक छोटी-सी चूक ने नई दुल्हन से उसके हमसफर का साथ हमेशा के लिए छूट गया. दुल्हन को प्यास लगी थी तो दूल्हा जो बोतल भर पानी लेने नीचे उतरा था, कभी दोबारा उस ट्रेन में नहीं लौट पाया.

28 वर्षीय उराकोंडा साई ने अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के साथ वास्को द गामा एक्सप्रेस से गोवा जाने की योजना बनाई थी. सब कुछ प्लान के मुताबिक चल रहा था. जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी साई पानी की बोतल लेने कोच से उतर गया. लेकिन तभी बगैर किसी चेतावनी के ट्रेन चल पड़ी.
ट्रेन में बैठ चुकी थी दुल्हन, दूल्हा नीचे गया और…
साई ने दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश की लेकिन भागते समय उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गया. लोगों ने उसे गंभीर हालत में तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
ट्रेन चलने से पहले अलर्ट क्यों नहीं?
परिवार वालों और चश्मदीदों का आरोप है कि ट्रेन के चलने से पहले कोई चेतावनी नहीं दी गई. स्टेशन पर अनाउंसमेंट की कमी और सिग्नलिंग की चूक एक बार फिर सवालों के घेरे में है. रेलवे की तरफ से इस पर अब तक कोई बयान नहीं आया है लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

सपने बिखर गए… और एक परिवार टूट गया
साई की अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. शादी की हंसी अब सन्नाटे में बदल चुकी है. ये हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि रेलवे स्टेशन पर थोड़ी सी असावधानी भी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों को हमेशा के लिए छीन सकती है.



Post a Comment

0 Comments