Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

क्वालिफायर-2 से पहले ‘मां’ की शरण में पहुंचीं प्रीति जिंटा, मांग ली बड़ी मन्नत


IPL 2025 क्वालिफायर-2 से पहले प्रीति जिंटा ने अंबाजी मंदिर में पूजा की और पंजाब किंग्स की जीत के लिए बड़ी मन्नत मांगी।

अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी पंजाब किंग्स की टीम के खिलाड़ी मैदान पर खूब पसीना बहा रहे हैं. इसके साथ ही टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा भी टीम की जीत के लिए मां की शरण में पहुंच गई हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स की जीत पर बड़ी मन्नत मांगी है. साल 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची पंजाब किंग्स को क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से करारी हार झेलनी पड़ी थी. अब उसके पास फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका है. क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए खास रणनीति बना रही हैं. इस बीच पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा भी पूजा-पाठ में जुट गई हैं.

अंबाजी मंदिर पहुंचीं प्रीति जिंटा

फिल्म अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा शनिवार 31 मई को शक्तिपीठ अंबाजी धाम मंदिर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने श्री यंत्र की पूजा की. वो करीब 15 मिनट तक मंदिर में रहीं. इसके बाद वो सीधे अहमदाबाद के लिए रवाना हो गईं. इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. प्रीति जिंटा का अंबाजी धाम आना टीम की जीत की कामना से जोड़ा जा रहा है. वो हर मैच में टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाती हुई दिखाई देती हैं.

मुंबई और पंजाब में होगा क्वालिफायर-2

IPL 2025 का क्वालिफायर-2 पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार 1 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी. इस सीजन के टॉप पर रहने वाली पंजाब किंग्स की टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टीम फाइनल में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस को हराने के लिए खास तैयारी कर रही है. वहीं एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराने के बाद मुंबई इंडियंस के हौसले काफी बुलंद हैं.


Post a Comment

0 Comments